कुमारस्वामी के लिए सरकार चलाना मुश्किल, मंत्री नहीं बनने वाले विधायक हैं नाराज
बेंगलुरू: बीजेपी को रोकने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस ने मिल कर सरकार तो बना ली लेकिन सीएम कुमारस्वामी के लिए अब सरकार चलाना मुश्किल साबित हो रहा है। सरकार के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। हद तो ये है कि सीएम कुमारस्वामी को मंत्री नहीं बनाये जा रहे नाराज विधायकों को मनाने उनके दरवाजे तक जाना पड़ रहा है।
हरदोई: नशे में धुत दरोगा जी ने मचा दी गदर, पुलिस वाले भैया आप हो किधर
किरण का नापाक खेल, आस्था पर भी आई
बड़ा खुलासा : ढाई एकड़ जमीन ने करा दी भाई से भाई की हत्या
पहले मंत्रिमंडल को लेकर दोनों पार्टियों में बात नहीं बन रही थी और अब कुछ विधायक मंत्री ना बनाए जाने से नाराज हैं । कांग्रेस विधायक एमबी पाटिल पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं इसलिए उन्हें मनाने की कोशिश खुद सीएम कर रहे हैं ।
कुमारस्वामी ने कहा है कि कुछ टेंशन जरूर है, लेकिन उम्मीद है कि कांग्रेस नेता सही निर्णय लेंगे। मंत्री नहीं बनने वाले कांग्रेस के एक और विधायक एन.ए. हैरिस के समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी की और हैरिस को मंत्री बनाने की मांग की।
उन्हें मनाने के लिए खुद सीएम एचडी कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर उनके घर गए । इसके अलावा भी पार्टी के कई नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं। कुमारस्वामी भी शपथ ग्रहण के बाद बयान दे चुके थे कि उनकी पार्टी के कई विधायक मंत्री ना बनने से नाराज़ हैं।
बीते बुधवार को राज्यपाल वजुभाई वाला ने 25 विधायकों को कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ दिलाई थी । कैबिनेट में जेडीएस के 9 और कांग्रेस के 14 विधायक शामिल हुए थे जबकि बसपा के एकमात्र विधायक एन रमेश और 1 निर्दलीय को भी कैबिनेट में जगह दी गई थी।
ऐसा पहली बार है जब बीएसपी के किसी विधायक को यूपी के बाहर मंत्री बनाया गया ।