लालू बोले- मोदी बाढ़ के बहाने बिहार में 'हवाखोरी' करने आ रहे

लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के 26 अगस्त को प्रस्तावित बाढ़ प्रभावित इलाके के हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम यहां बाढ़ के बहाने 'हवाखोरी' करने आ रहे हैं।

Update:2017-08-23 15:16 IST
लालू बोले- मोदी बाढ़ के बहाने बिहार में 'हवाखोरी' करने आ रहे

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार (23 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी के 26 अगस्त को प्रस्तावित बाढ़ प्रभावित इलाके के हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम बिहार में बाढ़ के बहाने 'हवाखोरी' करने आ रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं। वह राहत कार्यों का भी जायजा लेंगे।

पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में लालू ने कहा, "मोदी बाढ़ पीड़ित लोगों को देखने बिहार आ रहे हैं। यह सब नौटंकी है, बाढ़ तो बहाना है। बाढ़ का पानी जब उतर गया है, तब पीड़ितों को देखने आ रहे हैं। वे बुनियादी बातों को देखने नहीं, 'हवाखोरी' के लिए आ रहे हैं।"

यह भी पढ़ें ... BJP हटाओ, देश बचाओ रैली से पहले ‘तेजस्वी’ का ‘बाहुबली’ अवतार

मरम्मत के नाम पर घोटाला

लालू ने कहा कि बिहार में इस साल बाढ़ के आने के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि बांध टूटने के कारण इस साल बाढ़ आई। उन्होंने कहा कि इस साल बांध मरम्मत के नाम पर बहुत घोटाला हुआ।

यह भी पढ़ें ... बिहार विधानसभा में नीतीश के इस्तीफे को लकर विपक्ष का हंगामा

बाढ़ के नाम पर भी घोटाला

लालू ने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं। सीएम बाढ़ बचाव की तैयारी करने की बजाय कुर्सी की जोड़-तोड़ और छवि का डेंट-पेंट करने में लगे थे। माना कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सरकार हर साल बाढ़ और कटाव के नाम पर तटबंध निर्माण में हजारों करोड़ रुपए खर्च करती है, लेकिन उसकी उपयोगिता जमीन पर नहीं दिखती, बाढ़ के नाम पर भी घोटाला हुआ है।

सही आंकड़े नहीं जारी कर रही सरकार

लालू ने आरोप लगाया कि सरकार बाढ़ से मरने वालों के बारे में सही आंकड़े जारी नहीं कर रही है। पीड़ित लोगों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है। सरकार से ज्यादा मदद तो गैर-सरकारी संस्थाएं और उसके कार्यकर्ता लोग कर रहे हैं।

 

 

Similar News