रैली से पहले बोले लालू- पलटूराम की वजह से हम सरकार से बाहर
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख ने पटना में 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली से पहले सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना में 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू ने नीतीश कुमार को एक बार फिर से पलटूराम संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सिर्फ पलटूराम की वजह से ही सरकार से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस रैली का एलान तीन महीने पहले ही कर दिया था। हम इस रैली में जीएसटी, नोटबंदी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाने वाले थे। अब हमारे निशाने पर नीतीश कुमार भी हैं। हमारे पास ज्यादा मुद्दे हैं।
यह भी पढ़ें ... लालू की रैली पर टिकी है देश की नजरें, क्या बदलेगी भविष्य की राजनीति?
शरद-अखिलेश का अगला भविष्य तय करेगी रैली
लालू यादव की इस रैली में जदयू के बागी शरद यादव के अगले कदम का इंतजार सबको है। इस बीजेपी विरोधी रैली में शामिल होकर वह जदयू की ओर से घोषित कार्रवाई को चुनौती देंगे। वहीं, इसी रैली में भी समाजवादी पार्टी के विभाजन की भी पटकथा लिखी जाएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस रैली में शिरकत कर रहे हैं। वहीं, अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव उनके इस कदम के खिलाफ थे।
यह भी पढ़ें ... नीतीश के भोज पर मोदी एब्सेंट, तेजस्वी बोले- धीरे-धीरे लिए जाएंगे सारे बदले
सोनिया-राहुल ने झाड़ा पल्ला
जबकि, नीतीश कुमार की सरकार में 20 महीनों तक सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस खुद को एक बार फिर हाशिए पर पा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी और राहुल की विदेश यात्रा का हवाला देकर कांग्रेस ने लालू की इस रैली से एक तरह से पल्ला झाड़ लिया है। लेकिन आलाकमान के इस फैसले ने बिहार कांग्रेस को संशय में ला खड़ा किया है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की गैरमौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सीपी जोशी इस रैली में शामिल होंगे। इस रैली में सोनिया गांधी के रिकाॅर्डेड भाषण सुनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें ... लालू ने नीतीश को बताया राजनीति का ‘पलटूराम’, कहा- मेरे बेटों से डर गए
ये करेंगे रैली में शिरकत
राष्ट्रीय जनता दल की इस रैली में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी और एनसीपी के तारिक अनवर सहित विभिन्न दलों के करीब 21 नेताओं ने आने पर सहमति दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं बसपा प्रमुख मायावती को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन अन्य कारणों से उन्होंने आने में असमर्थता जताई।