सीएम योगी ने कहा- यूपी को बनाएंगे दंगामुक्त, राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर ली चुटकी

Update:2017-03-21 16:47 IST

नई दिल्ली: महंत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा। आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी से उम्र में एक साल छोटा हैं और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं। दोनों की जोड़ी के बीच जो मैं आ गया, यह कांग्रेस की विफलता का एक कारण हो सकता है। साथ ही आदित्यनाथ ने कहा कि अब आने वाले समय में यूपी दंगा और गुंडागर्दी मुक्त प्रदेश बनेगा। मैं सभी सासंदों को यूपी में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। यूपी में अब बहुत कुछ बंद होने वाला है।

यह भी पढ़ें...यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के पास हैं अभी घर की 10 चुनौतियां, कैसे पाएंगे पार ?

खड़गे ने जताई आपत्ति

सीएम आदित्यनाथ की इस बात पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने सदन में खड़े होकर कहा, ''आपने राहुल जी का नाम लिया है तो जवाब तो देना पड़ेगा। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि एक बार आप अधिकार में आए हैं, वहां के सीएम बने हैं। आपको इसकी बधाई देता हूं। आप इस स्टैंडर्ड को मेंटेन करो। चीफ मिनिस्टर बनकर जब आप उस कुर्सी पर बैठते हो तो उसकी गरिमा रखकर आगे चलो।''

और क्या बोले सीएम आदित्यनाथ ?

-पीएम मोदी एक वैश्विक नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तब सत्ता संभाली थी जब देश आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहा था।

-मैं माननीय वित्त मंत्री जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की ओर ध्यान दिया।

-चुनाव के पहले और बाद भी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और गरीबों के लिए समर्पित होगीं।

- सरकार की योजनाओं के जरिए युवाओं, महिलाओं का भला हुआ है।

-मुद्रा योजना के अंतर्गत युवा स्वावलंबी बने और उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मदद मिली।

यह भी पढ़ें...मठाधीश हैं सीएम योगी आदित्यनाथ…जानिए क्या है ‘नाथ पंथ’ और क्यों रहता है चर्चा में

- मैं 1998 से लगातार सदन में चुनकर आता रहा। अब तक हमारी कोई सुनता नहीं था।

-गोरखपुर का उर्वरक कारखाना बंद था। मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने उस बंद कारखाने को पुनः चलवा दिया और नया कारखाना भी खुलवा दिया।

-प्रधानमंत्री के अनुसार हम उत्तर प्रदेश का निर्माण करेंगे। उत्तर प्रदेश में हम विकास का एक ऐसा मॉडल देंगे कि युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा।

-जब मैं पहली बार चुना गया था तो शंकित था कि पता नहीं संसद में कैसा व्यवहार होता है। लेकिन यहां का शिष्टाचार देखने लायक है।

-गोरखपुर में 15 साल में हमने गुंडा टैक्स बंद किया। हमारे यहां दंगे नहीं हुए और सुशासन लागू किया।

-अब उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की स्थिति लागू करने में सफल होंगे।

केंद्र के पैसे नहीं खर्च पाया यूपी

-सीएम ने कहा, मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि ढाई साल में ढाई लाख करोड़ रुपये सरकार ने यूपी को दिए लेकिन केवल 78 हजार करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए।

-विकास विरोधी लोगों के लिए यूपी का जनादेश तमाचा है। यूपी में सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर सरकार काम करेगी।

-ये सरकार सभी जाति और धर्मों के लोगों के लिए काम करेगी। जब पहली बार यहां पर आया तो गोरखपुर की छवि काफी खराब थी।

-मैंने सासंद के तौर पर गोरखपुर में काम किया और अब गोरखपुर की छवि बदली है।

Similar News