Doda Accident : डोडा में खाई में गिरी बस, 36 की मौत, बिखरे पड़े थे कई शव, हर ओर से सुनाई दे रही थी चीख-पुकार...

Doda Accident : बस हादसे की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा ओवरटेक करने के चलते हुआ है। किश्तवाड़-जम्मू मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थीं, तीनों बसों के चालक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे और इसी बीच यह भीषण हादसा हो गया।

Update:2023-11-15 13:49 IST

Doda Accident (Pic: Social Media)

Doda Accident:  जम्मू संभाग के डोडा जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना जिले के अस्सर में हुई जहां एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ कि इसमें 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी।

जम्मू संभाग में एक बड़ा हादसा हो गया। किश्तवाड़ जिले से जम्मू जा रही बस डोडा जिला में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है। वहीं करीब 19 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा ओवरटेक करने के चलते हुआ है। किश्तवाड़-जम्मू मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थीं। तीनों बसों के चालक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे और इसी बीच एक बस खाई में जा गिरी। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हर ओर से चीख-पुकार सुनाई दे रही थी

वहीं, एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि जब उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली तो वो तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे। वहां, हर ओर से चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। शव बिखरे पड़े थे, जिसे देख उनका कलेजा कांप उठा। तुरंत उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस को भी सूचित किया गया। लेकिन मौके पर तब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके थे।

Tags:    

Similar News