500, 1,000 के पुराने नोट रखने पर नहीं होगी जेल, कम से कम 10 हजार होगा जुर्माना
नई दिल्ली: बैन हो चुके 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट रखने पर सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट रखने वालों को जेल की सजा तो नहीं होगी, लेकिन इस मामले में जुर्माना लगेगा। जुर्माने की रकम कम से कम 10 हजार रुपए होगी। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि ऐसा नोट रखने वालों को सजा भी हो सकती है।
सरकार ने गुरुवार को साफ किया कि यह आदेश 31 मार्च 2017 के बाद प्रभावी होगा। इससे पहले यह साफ नहीं था कि 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट पाए जाने पर कार्रवाई होगी या फिर 31 मार्च के बाद।
जानें खास बातें :
-नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश तैयार किया है। उसी में ये प्रावधान हैं।
-इस अध्यादेश को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।
-इसे जल्द ही राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
-राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रभावी हो जाएगा।
-बताया जा रहा है कि अध्यादेश 31 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा।
-अध्यादेश से 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों की औपचारिक तौर पर वैधता समाप्त हो जाएगी।
-किसी व्यक्ति के पास 10 से ज्यादा पुराने नोट पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।