सीएम पद से हटाए जा सकते हैं पन्नीरसेल्वम, शशिकला संभाल सकती हैं तमिलनाडु की कमान

Update:2017-02-04 16:55 IST

चेन्नई: तमिलनाडु में सीएम जयललिता के निधन के बाद कार्यभार संभल रहे। मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को पद से हटाया जा सकता है। नए सीएम के तौर पर (AIADMK) की महासचिव और जयललिता (अम्मा) की सबसे करीबी रही शशिकला को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

क्यों बन सकती है सीएम

राजनीतिक गलियारे से ऐसे खबरें सुनने को मिल रही है की शशिकला राज्य की कमान अपने हाथों में लेंगी । इसका फैसला रविवार को होने वाली पार्टी बैठक में हो सकता है। गौरतलब है की शशिकला विधानसभा की सदस्य नहीं है, लेकिन पिछले साल दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद जब से उन्हें पार्टी प्रमुख बनाया गया है। तब से ऐसा माना जा रहा था कि आने वाले वक्त में वह ही सीएम पद को संभालेंगी। खबरों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि शशिकला मौजूदा सीएम पन्नीरसेल्वम की जगह लें।

Similar News