नई दिल्ली : बड़ी खबर मिल रही है कि देश भर के 25 हजार पेट्रोल पंप 14 मई से हफ्ते में एक दिन की छुट्टी करने वाले हैं। कन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के मुताबिक, पेट्रोल पंप संचालकों ने ये निर्णय इस लिए लिया। ताकि डीजल-पेट्रोल का खर्च कम हो। आपको याद होगा कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल की खपत कम करने की अपील की थी। इसे उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। कन्सोर्टियम के एक पदाधिकारी के मुताबिक संगठन से लगभग 25 हजार पेट्रोल पंप जुड़े हुए हैं, जो हमारे इस निर्णय के साथ है।
ये भी देखें :सुनील ने छोड़ा कपिल का साथ, नई पारी के लिए बॉलीवुड की इस लैला का पकड़ा हाथ
वहीँ ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन इस संगठन की इस मुहीम में शामिल नहीं है। कन्सोर्टियम के मुताबिक इस नई योजना से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन और किसी को विकली ऑफ पर ईधन नहीं दिया जाएगा।
कन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के मुताबिक पंप डीलरों को मिलने वाला मार्जिन बेहद कम है। अभी जहाँ एक हजार लीटर पेट्रोल पर सिर्फ 2,570 रुपये का मुनाफा मिलता है। वहीँ एक हजार लीटर डीजल पर सिर्फ 1,620 रुपये का ही मुनाफा मिल रहे हैं,जो कि गलत है हमारी मांग है कि हमें पेट्रोल पर 3,333 रुपये मार्जिन मिलनी चाहिए वहीँ डीजल पर 2,126 रुपये मार्जिन हो।