नोटबंदी पर संसद में विपक्ष का फिर किया हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली: नोटबंदी पर दोनों सदनों में हो रहे हंगामे के बीच पीएम मोदी गुरुवार को एक बार फिर राज्यसभा पहुंचे। उनके पहुंचते ही विपक्ष हमलावर हो गया। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा नोटबंदी पर चर्चा तभी शुरू होगी जब पूरी बहस के दौरान पीएम सदन में मौजूद रहेंगे। सरकार की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम सदन में मौजूद हैं और हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ने वेल में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्पीकर पीजे कुरियन ने भी उनसे कहा कि आपकी मांग थी कि पीएम सदन में आए और चर्चा का हिस्सा बनें। अब जब वो खुद यहां मौजूद हैं तो फिर किस बात का हंगामा किया जा रहा है। इसे देखकर तो यही लगता है कि विपक्ष ही चर्चा नहीं चाहता है। हंगामे की वजह से सदन को पहले 12:29 तक, फिर दोपहर 2 बजे तक और उसके बाद 2 दिसंबर, 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी बीते 24 नवंबर (गुरुवार) को राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा के लिए आए थे, लेकिन पीएम के पहुंचने के बाद उन्होंने मांग की थी कि पीएम पूरी चर्चा के दौरान वहां मौजूद रहें। पीएम मोदी कुछ देर तक चर्चा का हिस्सा बनने के बाद लंच में उठकर थोड़ी देर के लिए चले गए थे। इस पर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था।
प्लेन में फ्यूल खत्म होने का उठा मुद्दा
टीएमसी ने दोनों सदनों में बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्लेन में फ्यूल कम होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यह सीएम को मारने की साजिश थी। ममता बनर्जी इंडिगो की फ्लाइट से पटना से कोलकाता जा रहीं थीं। इस पर केंद्र सरकार ने जवाब देते हुआ कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।