PM मोदी का पाक पर निशाना, कहा- उन्हें मानववाद से बड़ा आतंकवाद लगता है

Update:2017-04-08 16:47 IST

बांग्लादेश: मानेकशॉ सेंटर से सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मानववाद से बड़ा आतंकवाद लगता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया था।

बांग्लादेश के लिए किए गए भारतीय फौज के संघर्ष और बलिदान को भी कोई नहीं भूला सकता। भारतीय सेना ने बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्ति मिली थी। पीएम मोदी ने शनिवार (8 अप्रैल) को मानेकशॉ सेंटर में 1971 की लड़ाई में शामिल होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ये बात कहीं हैं।

 

और क्या कहा पीएम मोदी ने

-बांग्लादेश की लड़ाई में भारतीय फौजियों ने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की।

-हमारी सेना ने 90 हजार पाक सैनिकों को सुरक्षित जाने दिया, जो दुनिया की एक बड़ी घटना है।

-भारत और बांग्लादेश बंगबंधू के बताए रास्ते पर चल रहा है।

-उन्होंने बांग्लादेश को विकास के रास्ते पर ले जाने की कोशिश की थी।

-उनके परिवार के 16 लोगों का कत्ल किया गया, लेकिन उनकी बेटी शेख हसीना आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।

-पीएम ने कहा कि आतंकवाद से भारत और बांग्लादेश को खतरा है।

-दोनों देशों के 140 करोड़ लोग एक दूसरे से दिल से जुड़े हैं, लेकिन कुछ पड़ोसियों को आतंक अच्छा लगता है।

-मेरे देश के साथ ही भारत का हर पड़ोसी देश विकास के रास्ते पर चल रहा है। स्वार्थी न बनकर हमनें पूरे क्षेत्र का भला चाहा है।

-उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि 2 विचारधाराओं के विपरीत भी साउथ एशिया में एक मानसिकता है, जो आतंकवाद को पाल रही है।

-एक ऐसी सोच जिसका इंसानियत से कोई नाता नहीं है। यह हिंसा और आतंकवाद को मानती है।

-इसका मकसद आतंक के जरिए आतंक को फैलाना है।

-इसी के साथ पीएम मोदी ने बांग्लादेश की लड़ाई में शामिल हुए जवानों के लिए तीन ऐलान किए।

-पीएम ने ऐलान किया की अभी मुक्तियोद्धाओं के 10 हजार बच्चों को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।

-अगले पांच सालों में इस स्कीम का फायदा 10 हजार और बच्चों को दिया जाएगा।

-मुक्तियोद्धाओं को 5 साल के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा फैसिलिटी मिलेगी।

-इसके साथ उन्हें मुफ्त इलाज के लिए 100 मुक्तियोद्धाओं को मदद दी जाएगी।

Similar News