SCO समिट के लिए अस्ताना पहुंचे PM मोदी, इंडिया को पूर्णकालिक सदस्यता मिलने की संभावना
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (08 जून) को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंचे। जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।
अस्ताना: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (08 जून) को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंचे। जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान भारत को एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता मिलने की संभावना है। मोदी गुरुवार को ही कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
अस्ताना रवाना होने से पहले बुधवार को मोदी ने कहा था कि एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता मिलने से भारत को यूरेशियन गुट के साथ संपर्क, अर्थव्यवस्था तथा आतंकवाद-रोधी सहयोग के संबंध में मदद मिलेगी।
अस्ताना शिखर बैठक में पाकिस्तान को भी एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता मिलने की संभावना है। दोनों दक्षिण एशियाई देश चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान तथा उज्बेकिस्तान के बाद एससीओ के सातवें तथा आठवें सदस्य बनने जा रहे हैं।
शिखर बैठक में शुक्रवार को हिस्सा लेने के बाद भारत लौटने से पहले मोदी वर्ल्ड एक्सपोजिशन में भी हिस्सा लेंगे, जिसकी मेजबानी इस साल किर्गिस्तान कर रहा है।
--आईएएनएस