राष्ट्रपति कोविंद म्यांमार के दौरे पर, भारत ने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बनाए 50 आवास सौंपे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद म्यांमार के तीन दिन के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत रखाइन राज्य में विस्थापित रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए 250 मकान बनवा रहा है। जिसमें से 50 मकान मंगलवार को उन्हें सौंप दिये गये।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद म्यांमार के तीन दिन के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत रखाइन राज्य में विस्थापित रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए 250 मकान बनवा रहा है। जिसमें से 50 मकान मंगलवार को उन्हें सौंप दिये गये। राष्ट्रपति और उनके म्यांमारी समकक्ष यू विन मिंट के बीच यहां प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के बाद यह घर सौंपे गए।
म्यांमार के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारत रखाइन प्रांत में विस्थापित रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए मकान बनवा रहा है। इस बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच म्यांमार में न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारिकों की क्षमता निर्माण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये। कोविंद के दौरे के साथ ही म्यांमार ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा की भी घोषणा की है।
ये भी पढ़ें...जानिए क्यों ऊना दलित पीड़ितों ने राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी इच्छा मृत्यु!
म्यांमार के किसानों के लिए लांच किया मोबाइल एप्प
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने सम्मान में राष्ट्रपति मिंट द्वारा आयोजित भोज में कहा कि भारत, म्यांमार के साथ अपने संबंधों को विशेष प्राथमिकता देता है। म्यांमार, भारत की एक्ट ईस्ट और पड़ोसी पहले नीतियों के लिए एक मुख्य साझीदार है। राष्ट्रपति कोविंद ने म्यांमार को भारत से दक्षिणपूर्व एशिया व आसियान देशों की ओर जाने के लिए 'नेचुरल ब्रिज' करार दिया। कोविंद ने म्यांमार के किसानों के लिए एक मोबाइल एप्प भी लांच किया।
ये भी पढ़ें...पूर्वांचल के विकास बिना यूपी के समग्र विकास की कल्पना बेमानीः राष्ट्रपति
बायो पार्क का किया उद्घाटन
उन्होंने कृषि अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्मित एक बायो पार्क का भी उद्घाटन किया। 'ग्रीन वैली' नामक मोबाइल एप्प से किसानों फसलों और क्षेत्र के आधार पर खेती के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। इस एप्प से दो हजार से ज्यादा कृषि विशेषज्ञों से जुड़े हुए हैं।
अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को यांगून भी गए और वहां म्यांमार के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें...राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- महिलाओं में छोटे उद्यमी के रूप में उभरने की क्षमता