J&k: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अयूब ललहारी ढेर

Update:2017-08-16 20:01 IST
J&k: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अयूब ललहारी ढेर

श्रीनगर: घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के बंदेरपुरा गांव में बुधवार (16 अगस्त) को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्‍कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी मारा गया। सुरक्षाबलों ने दो अन्‍य आतंकियों को भी घेर रखा है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, पुलवामा के बाबगूम कोएल इलाके में यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर को शुरू हुई थी। तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद जवानों ने इस गांव को घेर लिया। इसके बाद सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

बता दें, कि बीते सप्‍ताह भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी भागने में सफल रहे थे। बताया जा रहा है कि भागे आतंकियों को आज के इस एनकाउंटर में मार गिराया गया। इनमें लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल था।

Tags:    

Similar News