राहुल गांधी ने लोकसभा में फिर मारी आंख, चर्चा के दौरान कैमरे में कैद हुई ये हरकत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से आंख मारने को लेकर चर्चा में हैं। लोकसभा में बहस के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर आंख मारी है। इससे पहले राहुल गांधी की आंख मारने की घटना लोकसभा के कैमरों में कैद हुई थी।

Update:2019-01-04 18:57 IST

नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर कांग्रेस के सवालों पर जवाब दिए, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह एक बार फिर चर्चा में हैं। बता दें कि कांग्रेस लगातार राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रही है।

राफेल पर चर्चा के दौरान मारी आंख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से आंख मारने को लेकर चर्चा में हैं। लोकसभा में बहस के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर आंख मारी है। इससे पहले राहुल गांधी की आंख मारने की घटना लोकसभा के कैमरों में कैद हुई थी।

यह भी पढ़ें.....स्मृति के सवाल पर कांग्रेस ने किया पलटवार, पूछा- यूपी से क्यों नहीं ली राज्यसभा की सदस्यता?

सांसद एम थंबी दुरई रख रहे थे अपना पक्ष

दरअसल राफेल डील पर चर्चा के दौरान जब आल इंडिया अन्ना द्रमुक (AIADMK) नेता और सांसद एम थंबी दुरई जब अपना पक्ष रख रहे थे तो राहुल गांधी ने थंबी दुरई के पक्ष रखने के दौरान अपने पीछे बैठे अपने साथी कांग्रेस सांसदों की तरफ आंख मारी।

राहुल ने लगाया है घोटाला का आरोप

राहुल गांधी ने खुद सरकार पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया है और उनके आरोपों के बाद ही संसद में राफेल डील पर चर्चा हो रही है, लेकिन राहुल गांधी की इस हरकत के बाद ऐसा लग रहा है कि वह इस मुद्दे को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हैं और सिर्फ सरकार को घेरने के लिए ही ये आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें.....खाने का मज़ा दोगुना करेगा ये होममेड बादाम केक, वजन बढ़ने की भी नहीं होगी दिक्कत

पहले आंख मारते हुए कैमरे में हुए थे कैद

इससे पहले 20 जुलाई 2018 को भी राहुल गांधी लोकसभा में चर्चा के दौरान आंख मारते हुए कैमरे में कैद हुए थे, उन्होंने उस समय भी सरकार पर अपने भाषण में गंभीर आरोप लगाए थे और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की सीट के पास पहुंचकर उन्हें जबरदस्ती गले से लगा लिया था। बाद में जब राहुल गांधी अपनी सीट पर वापस लौटे तो अपने पीछे बैठे कांग्रेस सांसद की तरफ आंख मारी थी। उस समय भी राहुल गांधी पर आरोप लगे थे कि वह चर्चा के लिए गंभीर नहीं थे।

यह भी पढ़ें.....असम में बोले पीएम मोदी, NRC से नहीं छूटेगा कोई भी भारतीय नागरिक

आंख मारने से पता चलता है राहुल की गंभीरता का: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर और मुझे झूठी बताया है। हम दोनों ही किसी खानदान से नहीं आते बल्कि सामान्य और गरीब परिवारों से आते हैं, क्या कांग्रेस को अपने सांसदों को ऐसे बयान देने से रोकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में आंख मारने से ही राहुल गांधी की गंभीरता पता चल जाती है।

Tags:    

Similar News