राम रहीम के गार्डों-समर्थकों पर देशद्रोह का केस, IG को मारा था थप्पड़
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद फैली हिंसा पर दायर एक पीआईएल पर सुनवाई की।
चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद फैली हिंसा पर दायर एक पीआईएल पर सुनवाई की। कोर्ट ने क़ानून-व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा हुई। ऐसा लगता है कि सरकार ने सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने राम रहीम को गिरफ्तार करते समय एक आईपीएस अधिकारी (आईजी केके राव) को थप्पड़ मारने वाले बाबा राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और 2 डेरा समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें ... HC से खट्टर सरकार को फटकार, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए हुई हिंसा
क्या था मामला ?
सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा शुक्रवार को दोषी करार देने के बाद जैसे ही पुलिस गुरमीत राम रहीम को कोर्ट परिसर से बाहर लाकर अपनी गाड़ी में बिठाने लगी तो बाबा की सिक्योरिटी उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाने के लिए अड़ गई। पुलिस ने कहा कि अब बाबा दोषी करार दिये गए हैं, इसलिए आपके साथ नहीं जाएंगे।
इतनी बात सुनते ही बाबा के एक सिक्योरिटी गार्ड ने हरियाणा पुलिस के एक आइजी रैंक के अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बाबा के 8-10 सुरक्षा कर्मचारी पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। आइजी को थप्पड़ पड़ते ही पुलिस के जवानों ने इन सुरक्षा कर्मियों को जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस ने इन्हें कोर्ट परिसर के एक कमरे में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें ... बलात्कारी राम रहीम को जेल में दी जा रही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं