RBI ने किया ऐलान, अब आपके पर्स में जल्द नज़र आएंगे 100 के नए नोट, ये होगी खासियत

जब से पीएम मोदी में नोटबंदी का ऐलान किया है तबसे कोई न कोई खबर साती रहती है। कभी 500 और 2000 के नए नोटों की तो कभी 1000 के नए नोट आने कि आशंका की। इनसब के बाद अब बारी है 100 के नए नोटों की। जानकारी के मुताबिक़ अब 100 के नए नोट आ सकते हैं।

Update:2017-02-04 10:48 IST

नई दिल्लीः जब से पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया है, तब से कोई न कोई खबर हमें साताती रहती है। कभी 500 और 2000 के नए नोटों की तो कभी 1000 के नए नोट आने कि आशंका की। इनसब के बाद अब बारी है 100 के नए नोटों की। जानकारी के मुताबिक़ अब 100 के नए नोट आ सकते हैं।

100 के नोट में ये होगा ख़ास

-खबरों की माने तो RBI जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा।

-ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे।

-इन नोटों में जहां सीरियल नंबर के पीछे इनसेट ‘R' उभरा हुआ लिखा होगा।

-नोट में नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा। इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे।

आरबीआई के असिस्टेंट कंसलटेंट अजित प्रसाद ने शुक्रवार को एक बयान में कहा -“100 रुपये के नए नोटों पर आरबीआई के गर्वनर डॉ. उर्जित आर. पटेल के सिग्नेचर होंगे। इसमें बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।

रिजर्व बैंक के मुताबिक 100 रुपये के नए नोटों में दोनों नंबर पैनलों में अंग्रेजी में ‘R’ लिखा होगा और नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर उर्जित आर पटेल का साइन होगा। वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई 20 रुपये और 50 रुपये के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है।

Similar News