श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सलमान सोज और सूबे के डीजीपी एसपी वैद ट्विटर पर पुलिस भर्ती को लेकर भिड गए दोनों में यहां तीखी बहस हुई।
दरअसल कांग्रेस नेता सलमान ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से वैद से सवाल पूछा था, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर पुलिस में जम्मू क्षेत्र के युवाओं की ज्यादा भर्तियां हुई हैं।
सलमान ने ट्वीट कर सवाल दागा कि इसका जवाब शायद डीजीपी एसपी वैद के पास हो। उन्हें मालूम है कि हम जम्मू-कश्मीर का बाकी राज्यों की तरह समग्र विकास चाहते हैं।'
इस पर डीजीपी वैद ने रिप्लाई किया कि यह पूरी तरह से फर्जी और शरारतपूर्ण रिपोर्ट है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती जिलेवार निकलती हैं।
आप भी देखिए कि कैसे डीजीपी ने कांग्रेस नेता की बोलती बंद कर दी।
ये भी देखें : अलगाववादी इसे जवाब ही समझे : जम्मू कश्मीर में 4,956 युवा कांस्टेबल चुने गए