20 सितंबर को लॉन्च होगा SBI Life आईपीओ, कंपनी का लक्ष्य 8,400 करोड़ रुपए
देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की सब्सिडियरी एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 20 सितंबर को आएगा। आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की सब्सिडियरी एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 20 सितंबर को आएगा। आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।
यह भी पढ़ें ... सर्विसेज के मामले में इस बैंक ने SBI, PNB जैसे बड़े बैंकों को भी पिछाड़ा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की इस सहयोगी कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर का कीमत दायरा 685 से 700 रुपए तय किया है। कंपनी इससे 8,400 करोड़ रुपए तक जुटा सकती है। इस इश्यू के तहत प्रमोटरों की तरफ से 12 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।
यह भी पढ़ें ... GOOD NEWS: SBI ने NEFT और RTGS शुल्क 75 फीसदी तक घटाया
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के बाद यह दूसरी बीमा कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में लिस्टेड होगी। यह बीमा कंपनी एसबीआई (70 फीसद शेयर) और बीएनपी (26 फीसद हिस्सेदारी) का संयुक्त उद्यम है। एसबीआई की एसबीआई लाइफ में 70.10 फीसद की और बीएनपीपीसी में 26 फीसद हिस्सेदारी है।