सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा टाटा पॉवर की रेटिंग के लिए खतरा
मुंबई : देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा टाटा पॉवर की क्षतिपूरक टैरिफ की याचिका खारिज हो गयी है इसके बाद वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने कहा सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कंपनी की क्रेडिट के लिए नकारात्मक है, लेकिन इससे टाटा पॉवर कंपनी की बीए3 रेटिंग पर असर नहीं होगा।
आपको बता दें कोर्ट ने मंगलवार को टाटा पॉवर एवं अडानी पॉवर की क्षतिपूर्ति टैरिफ की खारिज कर दी थी, इस याचिका में कंपनी द्वारा कहा गया था कि गुजरात स्थित विद्युत संयंत्रों के लिए इंडोनेशिया से आयातित कोयले का प्रयोग करने से लागत बढ़ चुकी है, जिसकी भरपाई के लिए उपभोक्ताओं के टैरिफ को बढ़ाने की अनुमति कंपनी को दी जाए।
गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में बिजली की अपीली ट्रिब्यूनल ने टाटा पॉवर की सहयोगी इकाई, कोस्टल गुजरात पॉवर लिमिटेड को राहत दी थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है। बीए 3 रेटिंग मध्यम क्रेडिट जोखिम का संकेत है। इसके बाद टाटा पॉवर की साख पर असर पड़ना तय है।