सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल के मोस्ट वॉन्टेड जहूर ठोकर को किया ढेर, 3 आतंकी मारे गए

आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह तड़के ऑपरेशन शुरू किया और 3 आतंकियों को घेर लिया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

Update:2018-12-15 10:52 IST

श्रीनगर: आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह तड़के ऑपरेशन शुरू किया और 3 आतंकियों को घेर लिया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

यह भी पढ़ें ……J&K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकी किए ढ़ेर, सर्च आपरेशन जारी

तड़के ही सुरक्षाबलों को खबर मिली कि एक खास जगह पर 2 से 3 आतंकी छिपे हैं। उसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों को मार गिराया। सुुुुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जहूर ठोकर को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें ……सेना कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, हमारा काम आतंकियों की पहचान करना: रावत

आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले जहूर टेरिटोरियल आर्मी से जुड़ा हुआ था। मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी हो गई, जिसमें कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें ……आतंकी ग्रुप्स के निशाने पर पढ़े-लिखे युवक, देश में चला रहे ‘ऑपरेशन स्टूडेंट’

Similar News