अपने जन्मदिन पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं विपक्ष के नेता शंकर वाघेला, छोड़ सकते हैं राजनीति

गुजरात के बड़े नेता और सूबे के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला आज कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। वाघेला गांधीनगर में अपने समर्थकों का आज एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वो इस सम्मेलन में राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सकते हैं। वाघेला कल दिल्ली में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से भी मिल चुके हैं। 

Update:2017-07-21 11:38 IST

अहमदाबाद: गुजरात के बड़े नेता और सूबे के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला आज कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। आज (21 जुलाई ) अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर वाघेला गांधीनगर में अपने समर्थकों का आज एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वो इस सम्मेलन में राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सकते हैं। वाघेला कल दिल्ली में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से भी मिल चुके हैं।

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह के नए कदम से कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल पूछा जा रहा है कि वाघेला का अगला कदम क्या होगा? क्या वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे? या क्या वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे? या फिर वो किसी और दल का दामन थाम लेंगे?

वाघेला के अगले कदम पर जो भी सवाल हो, लेकिन एक बात साफ है कि उनके संभावित नए फैसले से कांग्रेस का भारी नुकसान हो सकता है।

Similar News