अहमदाबाद : कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर के दौरे के बाद वहां रखे रजिस्टर की प्रविष्टियों में जालसाजी करने को एक ओछी साजिश बताया। कांग्रेस ने राहुल गांधी को एक 'हिंदू भक्त' व 'शिव भक्त' बताया। जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर डरी हुई है और इसलिए ओछी राजनीति का सहारा ले रही है।
कांग्रेस ने यह संवाददाता सम्मेलन भाजपा द्वारा रजिस्टर में गैर-हिंदू दिखाए जाने से पैदा हुए विवाद के बाद बुलाई थी।
सुरजेवाला ने कहा, "सोमनाथ मंदिर में सिर्फ एक आगंतुक पुस्तिका है, जिस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हस्ताक्षर किए थे। दूसरा चित्र, जिसे प्रसारित किया जा रहा है, वह नकली है।"
ये भी देखें : राहुल को सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में ‘गैर हिंदू’ दिखाने पर विवाद
सुरजेवाला ने कहा, "मंदिर समिति ने जब उन्हें आगंतुक पुस्तिका दी तो राहुल ने उसमें अपने नाम (राहुल गांधी) व पता (12, तुगलक लेन, नई दिल्ली) के साथ एक संदेश लिखा, 'एक बहुत ही प्रेरणादायी स्थल'।"
उन्होंने कहा, "दूसरा रजिस्टर मीडिया कर्मियों के द्वारा ट्वीट किया गया। राहुल गांधी ने न तो उस रजिस्टर में लिखा और न ही वह रजिस्टर उन्हें दिया गया था।"
ये भी देखें : अमा कहिए कुछ भी ! राहुल बाबा कंप्लीट न्यूज़ मटेरियल हैं, बाकी तो @#$ हैं
दूसरे रजिस्टर पर एआईसीसी के मीडिया समन्वयक मनोज त्यागी का हस्ताक्षर है, जिस पर कुछ मंदिर के अधिकारियों ने हस्ताक्षर करने को कहा था, ताकि राहुल गांधी के साथ गए मीडिया कर्मी मंदिर में दाखिल हो सकें।
सुरजेवाला ने कहा, "राहुल के मंदिर से जाने के बाद कुछ मीडिया मित्रों का दुरुपयोग करके एक अन्य फर्जी प्रविष्टि को सार्वजनिक कर दिया गया। क्या भाजपा इतनी कायर हो गई है कि वह बाहर आने व बोलने से डर रही है।"