अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- 'अंधविश्वास बढ़ाने वाले टीवी धारावाहिकों पर रोक लगाएं'
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अंधविश्वास बढ़ाने वाले टीवी धारावाहिकों को प्रतिबंधित करने की अपील की है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ
रायपुर: अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अंधविश्वास बढ़ाने वाले टीवी धारावाहिकों को प्रतिबंधित करने की अपील की है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से विभिन्न चैनलों पर अविश्वसनीय घटनाओं, भूत-प्रेत, डायन, चमत्कारिक और काल्पनिक घटनाओं पर आधारित धारावाहिकों का प्रसारण हो रहा है। इन धारावाहिकों से न केवल बच्चों के मन और मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि अंधविश्वास के कारण होने वाली घटनाएं बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रसारित करना केबल टेलीविजन नेटवर्क्स अधिनियम 1995 का उल्लंघन भी है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि उनकी समिति ने पूर्व में भूत-प्रेत व अंधविश्वास की घटनाओं वाले धारावाहिकों से जनमानस पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वेक्षण करवाया था। बुद्धिजीवी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, नागरिकों, गृहणियों और विद्यार्थियों ने ऐसे धारावाहिकों को बंद करने के पक्ष में राय दी थी। उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर ऐसे धारावाहिकों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
सौजन्य -आईएएनएस