SC के अवमानना नोटिस पर बोले काटजू- मुझे डराइए नहीं, आपको जो करना है कीजिए

Update:2016-11-11 17:55 IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सौम्या रेप केस मामले में पेश होने के बाद पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू को अवमानना का नोटिस भेजा है। कोर्ट ने जजों की आलोचना करने पर मार्कण्डेय काटजू को नोटिस भेजा है। नोटिस जारी होने के बाद जस्टिस काटजू ने कहा कि 'मिस्टर गोगोई मुझे डराइए मत। आपको जो करना है कीजिए, मैं डरता नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें ...रेप-मर्डर केस में काटजू के FB पोस्ट को SC ने माना रिव्यू पिटीशन, डिबेट के लिए बुलाया

क्या था मामला?

गौरतलब है कि बीते 17 सितंबर को अपने ब्लॉग में मार्कंडेय काटजू ने सौम्या रेप केस में फैसला देने वाले पीठ की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि 'बेंच ने सुने-सुनाए सबूतों पर यकीन कर लिया कि सौम्या खुद चलती ट्रेन से कूदी और गोविंदाचामी ने धक्का नहीं दिया था। काटजू ने लिखा था कि लॉ कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र भी यह जानता है कि सुने-सुनाए साक्ष्य अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं।'

ये भी पढ़ें ...काटजू का कॉम्बो ऑफर, कहा- पाकिस्तान ! अगर कश्मीर चाहिए तो साथ में बिहार भी लो

Similar News