BJP हटाओ, देश बचाओ रैली से पहले 'तेजस्वी' का 'बाहुबली' अवतार
बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और 27 अगस्त को होने वाली रैली की तैयारी मे पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और 27 अगस्त को होने वाली रैली की तैयारी मे पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। जबकि रैली के ठीक एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे।
27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में विपक्ष की रैली हो रही है, तो इस रैली से पहले ही पटना में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। पोस्टर में तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया जा रहा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली आयोजित की है। रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें .... लालू के लाल तेजस्वी ने नीतीश पर दागे 10 सवाल, क्या सीएम होंगे बेहाल
आरजेडी की इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है। मगर, जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, बीजेपी के विरोधी दलों की इस उम्मीद को झटका लगता जा रहा है। हाल ही में जेडीयू ने आरजेडी-कांग्रेस से महागठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है।
नीतीश का बीजेपी में जाना विपक्षी फ्रंट के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी इस रैली में भी जाने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें .... लालू यादव ने कहा- तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था
पीएम नरेंद्र मोदी के 26 अगस्त के बिहार दौरे को विपक्ष की रैली को पलीता लगाने के तौर पर भी देखा जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में आई बाढ़ पर सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे और बड़ी राहत की भी घोषणा कर सकते हैं।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पीएम पटना में कितनी देर तक रुकेंगे या बाढ़ पीडित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे या नहीं। पीएम का दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम मना जा रहा है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि बिहार की मदद के लिए कोई बड़ी घोषणा होगी। चूंकि, बिहार में अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और बीजेपी की मिली जुली सरकार है इसलिए पीएम विपक्ष को एक होने का कोई मौक़ा नहीं देना चाहते।