नए गवर्नर की अध्यक्षता में आज होगी RBI के केंद्रीय बोर्ड की बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का केंद्रीय बोर्ड नए गर्वनर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आज बैठक करेगा। बैठक में 19 नवंबर, 2018 को हुई आखिरी बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का केंद्रीय बोर्ड नए गर्वनर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आज बैठक करेगा। बैठक में 19 नवंबर, 2018 को हुई आखिरी बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
साथ ही इसमें निदेशकों की ओर से केंद्रीय बैंक की निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधिक भूमिका पर भी बात हो सकती है।बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा नोटबंदी व वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से दबाव में आए लघु, सूक्ष्म व मझोले उद्योगों (एमएसएमई) का भी पर भी चर्चा की जा सकती है।
निजी कारणों से केंद्रीय बैंक के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद यह बैठक आयोजित की जा रही है। हालांकि पटेल के इस्तीफे की वजह वित्त मंत्रालय व आरबीआई के बीच अनबन जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...बदल गए आरबीआई गवर्नर, अब भारत के नए नोटों में होगा इनका नाम