जयललिता की मौत से उठे ये सवाल मांग रहे हैं जवाब, सामने लाओ सच !

Update:2016-12-09 00:47 IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर हर एक दिन कुछ नया सामने आ रहा है। एक तस्वीर सामने आई है जिसमें नजर आ रहे हैं उनके गाल पर चार निशान। कहा जा रहा है कि लोगों ने जया के गाल पर 4 निशान देखे हैं, जिसके बाद अम्मा के समर्थकों को उनकी मौत के पीछे साजिश नजर आने लगी है।

यह भी पढ़िए : जयललिता का निधन तो 2 बजे ही हो गया था, तो क्या शशिकला ने किया खेल !

समर्थकों के मुताबिक पूर्व सीएम की बॉडी में कैमिकल डाले जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक एआईडीएमके के अंदर भी कार्यकर्ताओं और नेताओं का बड़ा तबका है जो ये मानता है कि अम्मा के साथ कुछ गलत हुआ है जो जांच के बाद ही सामने आएगा।

वो सवाल जो मांग रहे हैं जवाब !

-जो तस्वीर सामने आई है उसमें साफ़ तौर पर नजर आ रहे हैं 4 निशान, ये कैसे हुए और इनके बारे में किसी डॉक्टर ने कुछ बताया क्यों नहीं।

-जब अम्मा को बुखार था तो उन्हें हार्ट एंड कार्डिएक डिसऑर्डर यूनिट में क्यों रखा गया।

-अपोलो के डॉक्टर कहते आ रहे थे कि जया की तबियत में सुधार हो रहा है। तो फिर उनकी तबियत कैसे इतनी बिगड़ गई की उनकी मौत हो गयी।

-75 दिन तक एडमिट रहने के बाद भी इलाज के दौरान उनकी कोई तस्वीर सामने क्यों नहीं आई।

-मंत्री, विधायकों को भी उनसे इस दौरान क्यों नहीं मिलने दिया गया।

-वो कौन लोग थे जिनके कहने पर अम्मा से मिलने पर रोक लगाई गयी।

-जया की मौत के समय को लेकर इतना विरोधाभास क्यों है।

-पन्‍नीरसेल्‍वम की ताजपोशी में इतनी जल्दबाजी क्यों की गयी।

-किसके कहने पर शपथ समारोह की पहले से ही तैयारी की गयी।

ये वो बड़े सवाल हैं जो अपने जवाब मांग रहे हैं और हमारा भी यही कहना है कि इनके जवाब सामने आने ही चाहिए।

Tags:    

Similar News