प्राधिकरण मुक्त शहर के लिए हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग

Update:2018-10-04 13:16 IST

नोएडा: शहर को पार्किंग माफियाओं से निजात दिलाने व शहर की संपंत्ति को फ्री होल्ड करने के लिए गुरुवार को हजारों की संख्या में जन सैलाब सड़क पर उतर आया। एनईए के बैनर तले 12 सामाजिक सगंठनों के जन प्रतनिधियों ने जन आंदोलन में हिस्सा लिया। सुबह साढ़े नौ बजे संदीप पेपर मील चौराहे पर हजारों लोग एकत्रित हुए।

हाथों में प्राधिकरण मुक्त शहर का बैनर लिए लोगों ने पैदल मार्च निकाला। इसके साथ ही प्राधिकरण के गेट पर एकत्रित हो गए। यहा जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा भी स्टेज पर पहुंचे।

उन्होंने शहरवासियों के इन दोनों मुद्दों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि शहर की दोनों ही समस्याओं के लिए शासन व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से बातचीत की जाएगी। इससे पहले प्राधिकरण के चेयरमैन से मिलकर समस्या का हल निकाला जाएगा।

दरअसल, शहर के औद्योगिक सेक्टरों में नई निति के तहत पार्किंग कराई जा रही है। इसको लेकर उद्यामियों में विरोध है। उद्यमियों ने आंदोलन के मंच से आह्वाहन किया कि वह किसी भी क्षेत्रफल के प्लाट में चल रही औद्योगिक इकाई के बाहर पाकिंग का पैसा नहीं देंगे।

विपिन मल्हन ने कहा कि प्राधिकरण ने सिर्फ शहर को लूटने का काम किया है। जब आवंटन के दौरान उद्यमियों ने फेसिंग चार्ज दिया है तो हम पार्किंग का पैसा क्यो दे। ऐसे मे पार्किंग निशुल्क होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को प्राधिकरण चेयरमैन के साथ हुई बैठक में वह 1000 वर्गमीटर के प्लाट के बाहर पार्किंग निशुल्क करने पर राजी थे। लेकिन हमे 2000 व 4000 वर्गमीटर के भूखंड के बाहर भी पार्किंग निशुल्क चाहिए। इसके साथ ही फोनरवा के एनपी सिंह, सेक्टर-18 बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन, आईआईए के रजीव बंसल,पंजाबी समाज, अग्रवाल मित्र मंडल समैत तमाम संगठन के लोग मौजूद रहे।

काले बैनर काले झंडे से जताया विरोध

यहा आंदोलन का मुख्य मक्सद प्राधिकरण को ब्रस्ताचार मुक्त करना शहर को प्राधिकरण से मुक्त करना था। प्राधिकरण की काली करतूतों को सामने लाना। लिहाजा हाथों में काले झंडे व काले बैनरों के साथ लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। प्राधिकरण हाय हाय अ•ाी तो यह अंगड़ाइ; बाकी और लड़ाई है के साथ जमकर नारे बाजी की गई।

चरमरा गई यातायात व्यवस्था

उद्योग मार्ग सबसे ज्यादा व्यस्त मार्ग है। पीक आवर के समय यहा वाहनों की संख्या कई हजारों में होती है। आंदोलन की जानकारी होने के बाद भी यातायात पुलिस ने यहा पर्याप्त इंतजाम नहीं कराया।

लिहाजा उद्योग मार्ग पर जाम लग गया। साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक यातायात बाधित रहा। हालांकि बाद में रूट को डायवर्ट कर लोगों को आंतरिक मार्ग से निकाला गया। इस दौरान गोलचक्कर, आंतरिक रोड सेक्टर-2 , सेक्टर-11 की तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। लोगो को आफिस पहुंचने में देर हो गई।

आंदोलन के बीच चला सेल्फी का दौर

आंदोलन के बीच आंदोलन से जुड़े संगठन के प्रतिनिधि अपनी सेल्फी खीचने में मशगूल दिखे। बार बार आह्वाहन के बाद भी वह बाहर ही सेल्फी लेते दिखे। हालांकि प्राधिकरण गेट के पास पहुंचते ही एकजुटता परिचय दिया गया। जिसके बाद वह मंच पर पहुंचे। मंच पर चढ़ने की होड़ भी देखने को मिली। वहीं, लोगों की एक जुट करने के लिए मानव चेन भी कई जगहों पर बनाई गई।

पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचा प्राधिकरण

केंद्रीय मंत्री के साथ शहर की समस्याओं को लेकर पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल नोएडा प्राधिकरण के पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में एनपी सिंह, विपिन मल्हन, आलोक वस्त, सुशील जैन, दलजीत सिंह शामिल है। यह सभी विभी न्न मुद्दों को प्राधिकरण चेयरमैन से बातचीत कर रहे है। इस मौके पर विपिन मल्हन ने बताया कि यदि बातचीत से हल नहीं निकलता तो आंदोलन की राह जारी रहेगी।

डेमेज कंट्रोल में जुटे नेता

इस दौरान आंदोलन के मंच से नेता नगरी डेमेज कंट्रोल में भी जुटे रहे। कुछ प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो कुछ ने प्रदेश सरकार की नितियों का जमकर विरोध किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने जेवर एयरपोर्ट, चिल्ला एलिवेटड व 15 हजार करोड़ रुपए में बनने वाला पावर प्लांट का जिक्र किया।

Similar News