मस्ती पड़ी महंगी, स्कूल बंक कर आए थे घूमने, समु द्र में डूबकर गवाईं जान

मस्ती हद में रह कर की जाए तो ठीक है, वरना जान पर हावी पड़ सकती है। इसका सटीक उदहारण देखने को मिला मुंबई के दादर के पास जहां समुद्र में डूबने

Update:2017-08-05 15:47 IST

मुंबई: मस्ती हद में रह कर की जाए तो ठीक है, वरना जान पर हावी पड़ सकती है। इसका सटीक उदहारण देखने को मिला मुंबई के दादर के पास जहां समुद्र में डूबने से तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों क्लास बंक कर यहां घूमने आए थे। तीनों समुद्र में थोड़े अंदर की तरफ चले गए। तभी हाईटाइड आया, जिसकी चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं।

- मारे गए तीनों बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच है।

- बताया जा रहा है कि तीनों धारावी के बीएमसी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ते थे।

- इनके नाम अनूप , रोहित और भरत थे। हादसा सुबह करीब 10:45 बजे के करीब हुआ।

- बच्चे समुद्र किनारे घूमने के लिए आए थे। तभी समुद्र में हाईटाइड आया। ऊंची उठती लहरों के बीच तीनों इसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

- समुद्र के किनारे खड़े लोगों ने इन्हें डूबते हुए देखा। इसकी जानकारी वहां तैनात गार्ड्स को दी गई है। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने इन्हें खोजने की कोशिश शुरू की।

- हादसे के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि बच्चे अकेले नहीं, बल्कि कुछ और उनके दोस्त साथ थे। लेकिन वे बाद में वहां से भाग गए।

- फायर ब्रिगेड और लाइफगार्ड्स ने तीनों बच्चों को रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चलाया।

- करीब तीन घंटे के बाद इनकी बॉडी समुद्र से निकाली गईं। तीनों बच्चों की शिनाख्त उनके बैग में मौजूद आई कार्ड से हुई।

Similar News