ग्वाटेमाला सिटी: जापानी जहाज में सवार पर्यटकों ने ग्वाटेमाला पहुंचकर फ्यूगो ज्वालामुखी विस्फोट के पीड़ितों की मदद के लिए 11,000 डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, असुका-2 जहाज 11 जून को देश के प्रशांत तट पर प्यूटरे क्वेट्जल पहुंचा था और जहाज के चालक दल के सदस्यों और यात्रियों की पहल से यह धनराशि जुटाई गई।
#EID MUBARAK: पीएम-राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
अमेरिका ने इजरायली कारोबारी की 14 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए
जापानी दूतावास की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, यात्रियों और जहाज के चालक दल के सदस्यों ने इस त्रासद घड़ी में ग्वाटेमाला के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश दिया है।
फ्यूगो ज्वालामुखी विस्फोट में 110 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 200 लोग लापता हैं।