नई दिल्ली : लीगल रिजॉल्व्ड के सीईओ और संस्थापक शांत बरवाल ने तीन तलाक मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। बरवाल ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पारिवारिक कानून प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के 5 जजों की बेंच ने मुस्लिम कानून की तीन तलाक प्रणाली को शून्य घोषित कर दिया।
ये भी देखें:#TripleTalaq : मुस्लिम समाज से आने लगी हैं मिलीजुली प्रतिक्रियाएं
उन्होंने कहा कि इससे एक उम्मीद जागी है कि मुस्लिम महिलाओं को अपने पतियों द्वारा तीन तलाक के अनैतिक अत्याचार को अब नहीं सहना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि सरकार अदालत के इस मसौदे पर क्या प्रतिक्रिया देती है और कैसे तलाक के लिए नए नियम बनाती है, जिस पर देश की असंख्य मुस्लिम महिलाओं की निगाहें टिकीं हैं।