राजस्थान चुनाव: कोटा में बोले सीएम योगी, देश के बंटवारे की वजह कांग्रेस

Update:2018-12-01 15:23 IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। राजस्थान के कोटा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया।

यह भी पढ़ें.....राजस्थान: कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने योगी को बनाया हथियार

कोटा में सीएम योगी ने कहा कि 1945 में देश के विभाजन की वजह कांग्रेस रही। इसके बाद कांग्रेस ने जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर देश को बांटने का पाप किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के ताने बाने को छिन्न-भिन्न करने का काम किया है। यूपी के सीएम ने कहा कि वंचितों और पिछड़ों को उसका हक मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो गांव के विकास की दूर दृष्टि रखता हो जो देश के अंदर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सके।

17 चुनाव हार चुकी है कांग्रेस

सीएम योगी ने कहा कि इंजीनियरिंग का एक छात्र 17 बार फेल हुआ। उसका अगली कक्षा में प्रवेश नहीं हो रहा था। उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने जब उसका पक्ष जाना तो न्यायालय को कहना पड़ा कि 17 बार फेल हो गए हो। क्या भला करोगे जनता का। जनता को राहुल गांधी को यही बात बोलनी चाहिए। कांग्रेस 17 चुनाव हार चुकी है। पांचों राज्यों के नतीजों में भाजपा सरकार नजर आएगी।

यह भी पढ़ें.....योगी ने बताया राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस है सबसे बड़ी बाधा

कांग्रेस ने दी आतंकवादी गतिविधियों को मौन स्वीकृति

यूपी के सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस आपको बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकती, जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं ला सकती। देश में आतंकवाद की पोषक रही हो। इस कांग्रेस ने राष्ट की कीमत पर राजनीति करते हुए आतंकवादियों को अपनी अराजक गतिविधियों को संचालित करने के लिए मौन स्वीकृति दी हो। उस कांग्रेस को स्वीकृति नहीं मिलनी चाहिए।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण विरोधी है कांग्रेस

कांग्रेस यदि अयोध्या में राम मंदिर की विरोधी नहीं होती तो कपिल सिब्बल ने किस हैसियत से सुप्रीम कोर्ट में यह बात कही थी कि मंदिर मामले की सुनवाई 2019 से पहले नहीं होनी चाहिए। यह प्रश्न कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि जब कोर्ट ने कहा था कि डे-टू-डे की सुनवाई करेंगे तो कांग्रेस ने किस हैसियत से दरख्वास्त लगाई थी।

यह भी पढ़ें.....सीएम योगी ने कांग्रेस-राहुल पर कसा तंज, कहा- कौन है चोर, ये सब जानते हैं

बजरंगियों से डरने लगे हैं कांग्रेसी नेता

सीएम योगी ने कहा कि अब कांग्रेस के नेता अब बजरंगियों से भी डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस बात पर ऐतराज है कि हमने बजरंगबली को क्यों बोल दिया कि वह इस देश के वनवासियों, दलित, वंचितों और आदिवासियों के तारणहार हैं। उन्हें इस बात पर भी ऐतराज है।

कांग्रेस को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए

योगी ने कहा कि एक कांग्रेसी नेता का वीडियो वायरल हो रहा था कि उन्हें एससी/एसटी का वोट नहीं चाहिए। हमें तो सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए। राजनीति में आप बांटने लग जाएंगे और आरोप हम पर लगाएंगे। कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हमने जाति मजहब को आधार नहीं बनाया। बिजली कनेक्शन में जाति मजहब आड़े नहीं आया।

बहुसंख्यक समाज हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकता

कांग्रेस के समय में मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। उन्होंने कहा कि इस देश का वंचित व्यक्ति कहां जाएगा। इस देश का बहुसंख्यक समाज हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता है।

कांग्रेस नेता नक्सलियों का कर रहे समर्थन

सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद किसी मजहब जाति के हित में नहीं। बम विस्फोट किसी जाति या मत को देखकर नहीं होता तो कांग्रेसी आतंकवाद और नक्सलवाद का समर्थन क्यों कर रहे हैं? कांग्रेस के एक नेता ने नक्सलवादियों को क्रांतिकारी कह दिया। यह इस देश के शहीदों का अपमान है। आतंकवादियों को सिर्फ और सिर्फ गोली की भाषा में जवाब देते हैं।

भाजपा सरकार में कोई नहीं करा सकता दंगा, कांग्रेस सरकार में हर दूसरे दिन

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेता जातीय जहर बोने का प्रयास करेंगे। क्या भाजपा शासित राज्य में कहीं कोई दंगा कर सकता है पर कांग्रेस सरकार में हर दूसरे दिन दंगे होते थे। हम सबका बजरंगी संकल्प होना चाहिए। इसका कोई विकल्प नहीं है। जब हनुमान लंका में जा रहे थे। सीता को ढूंटने के लिए तब उन्होंने समुद्र के एक तट से दूसरे तट तक छलांग लगाई तो बीच में पर्वत पड़ा कहा कि विश्राम कर लो। हनुमानजी ने एक ही बात कही थी कि राम काज किन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम।

Tags:    

Similar News