UP का ओपिनियल पोल: अभी हुए चुनाव तो सपा रहेगी बहुमत से दूर, BJP दूसरी बड़ी पार्टी

Update:2017-01-03 20:17 IST

नई दिल्ली: यूपी में सत्तासीन समाजवादी पार्टी (सपा) में मचे घमासान में सीएम अखिलेश यादव का पिता मुलायम पर पलड़ा भारी दिख रहा है। पार्टी के करीब 90 प्रतिशत विधायक अखिलेश के साथ हैं। ये बात एक ताजा सर्वे में सामने आई है। सर्वे कि मानें तो सपा कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। ये सर्वे एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने की है।

-किसे चाहते हैं सीएम?

सर्वे के मुताबिक सपा के 83 फीसदी मतदाता अखिलेश को सीएम पद पर देखना चाहते हैं। जबकि सिर्फ 6 प्रतिशत मुलायम को इस पद पर देखना चाहते हैं। रामगोपाल यादव को 2 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल है।

-क्या घमासान के बीच मुलायम को सीएम बनना चाहिए?

सर्वे में सपा कार्यकर्ताओं से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या पार्टी में मचे घमासान को देखते हुए मुलायम को सीएम बनना चाहिए। तो करीब 33 फीसदी वोटर्स का कहना था कि मुलायम को ऐसा करना चाहिए। जबकि 37 फीसदी वोटर चाहते हैं कि अखिलेश ही प्रदेश का सीएम बने रहें।

-सपा में झगड़े का जिम्मेदार कौन?

इस सवाल पर 25 फीसदी सपा वोटर ने परिवार में झगड़े के लिए शिवपाल यादव को जिम्मेदार बताया है। वहीं 6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इसके लिए अखिलेश जिम्मेदार हैं।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें कई और रोचक सवालों के जवाब ...

-सीएम पद के लिए पहली पसंद कौन?

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के इस सर्वे में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले करीब 28 फीसदी लोग चाहते हैं कि अखिलेश ही सीएम बनें। मायावती के पक्ष में 21 प्रतिशत, आदित्यनाथ के पक्ष में चार फीसदी और मुलायम सिंह यादव के पक्ष में 3 प्रतिशत लोग दिखे।

-मायावती से बेहतर अखिलेश सरकार

इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले करीब 41 फीसदी लोगों के मुताबिक अखिलेश सरकार ने मायावती से बेहतर काम किया है। उन्हें ही सरकार में दोबारा आना चाहिए।

-पीएम पर भारी सीएम अखिलेश

सर्वे के मुताबिक करीब 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अखिलेश के काम से संतुष्ट हैं। जबकि 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के काम से संतुष्ट हैं।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें सवर्ण वोट किसके साथ ...

कौन वोटर किसके साथ

इस सर्वे के मुताबिक 54 फीसदी मुस्लिम सपा के साथ हैं। 14 प्रतिशत बसपा के साथ हैं। 9 फीसदी मुस्लिम बीजेपी के साथ हैं जबकि कांग्रेस के साथ 7 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। मुस्लिमों की तरह यादवों में भी सपा की पकड़ मजबूत दिख रही है। करीब 75 प्रतिशत यादव सपा, 4 फीसदी बसपा और 14 प्रतिशत यादव बीजेपी के साथ हैं।

55 प्रतिशत सवर्ण बीजेपी के साथ

वहीं इस सर्वे में सवर्ण मतदाता पर बीजेपी की पकड़ मजबूत दिख रही है। करीब 55 प्रतिशत सवर्ण बीजेपी के साथ है। वहीं सपा को 12 प्रतिशत सवर्णों का साथ मिल सकता है। बीएसपी के साथ 8 फीसदी तो कांग्रेस के साथ 10 प्रतिशत सवर्ण हैं।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें ओबीसी वोट किसके पाले में जाएगा ...

34 फीसदी ओबीसी भी बीजेपी के साथ

ओबीसी मतदाता पर बीजेपी की पकड़ मजबूत दिख रही है। करीब 34 फीसदी ओबीसी बीजेपी के साथ दिख रहे हैं। 23 प्रतिशत ओबीसी सपा के साथ हैं तो 20 प्रतिशत ओबीसी बसपा के साथ दिख रहे हैं। कांग्रेस को 10 प्रतिशत ओबीसी का समर्थन मिल सकता है।

जाटव वोटों पर बसपा कि मजबूत पकड़

जाटव वोटों के मामले में बसपा सबसे आगे है। करीब 74 फीसदी जाटव मतदाता बसपा के साथ दिख रहे हैं। जबकि 7 प्रतिशत सपा, 8 फीसदी बीजेपी और 4 प्रतिशत कांग्रेस के साथ हैं। अन्य दलितों में 56 प्रतिशत बसपा, 16 प्रतिशत सपा, 13 प्रतिशत बीजेपी और 11 प्रतिशत कांग्रेस के साथ हैं।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें एबीपी न्‍यूज के सर्वे में कौन सी पार्टी UP में बनाएगी सरकार ...

एबीपी न्‍यूज-लोकमत-सीएसडीएस के सर्वे में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। 141-151 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी सबसे आगे है। इसके बाद बीजेपी और सहयोगी दल 129-139 सीट जीतते नजर आ रहे हैं। वहीं बसपा को 93-103 सीटें मिलती दिख रही हैं। सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को सिर्फ 13-19 सीटें मिलेंगी।

Tags:    

Similar News