सेनारी नरसंहार पर कोर्ट ने सुनाया फैसला, 15 दोषी करार, 20 आरोपी बरी

Update:2016-10-27 16:12 IST

जहानाबाद: बिहार के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार केस में जहानाबाद जिला कोर्ट ने 15 आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 20 आरोपियों को बरी कर दिया है। बताया जाता है कि 70 आरोपियों में से चार की मौत सुनवाई के दौरान हो चुकी है। वहीं 34 आरोपियों का ट्रायल पूरा हो चुका था।

क्या है मामला?

-18 मार्च 1999 की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन के उग्रवादियों ने सेनारी गांव को चारों ओर से घेर लिया था।

-इसके बाद एक जाति विशेष के 34 लोगों को उनके घरों से जबरन निकालकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

-इस मामले में एक पीड़ित चिंता देवी के बयान पर गांव के 14 लोगों सहित कुल 70 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

-चिंता देवी के पति अवध किशोर शर्मा और बेटे मधुकर को भी इस कांड में मौत के घाट उतार दिया गया था।

-बता दें कि चिंता देवी की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है।

Similar News