OROP सुसाइड केस: वीके सिंह बोले- कांग्रेसी कार्यकर्ता था मृतक पूर्व सैनिक
नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 'वन रैंक वन पेंशन' को लेकर पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर दिए ताजा बयान में कहा, ग्रेवाल असल में एक कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर सरपंच का चुनाव भी लड़ा था। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सेनाध्यक्ष ने बुधवार को रामकिशन ग्रेवाल की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए थे।
मामला बैंक से था, ओआरओपी से नहीं
वीके सिंह ने आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, कि 'ग्रेवाल का मामला बैंक के साथ था, ओआरओपी से नहीं।' मंत्री ने ग्रेवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का इशारा करते हुए पूछा कि 'और, किस तरह उसे सल्फास की टेबलेट्स मिलीं और किसने दीं?'
मानसिक स्थिति पर उठाए थे सवाल
बुधवार को वीके सिंह ने पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने की जिद कर रहे राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, कि 'ओआरओपी को राजनीति से दूर रखना चाहिए, यही अच्छा होगा। राहुल गांधी को इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। सुसाइड के पीछे ओआरओपी को वजह बताया जा रहा है। जबकि यह पता नहीं कि ग्रेवाल की मानसिक स्थिति क्या थी। इसकी जांच होनी चाहिए।'