पश्चिम बंगाल: 3 दिन में बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ता का शव लटका मिला

Update:2018-06-02 12:08 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में कांग्रेस और वामदलों को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या होने लगी है । पिछले बुधवार को पुरूलिया में बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो का शव पेड से लटका मिला था तो 1 जून को बलरामपुर में एक और बीजेपी कार्यकर्ता का बिजली के खंबे से शव लटका मिला है।

तीन दिन में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का ये दूसरा मामला सामने आया है। शव की पहचान बलरामपुर के रहने वाले 32 साल को दुलाल कुमार के रूप में हुई है। इन मौतों के लिए बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।

बंगाल बीजेपी ने ट्विटर पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। ट्वीट में लिखा है, "तृणमूल कांग्रेस के गुंडे सांसद अभिषेक के कहने पर पुरुलिया में विपक्ष को खत्म करने का काम कर रहे हैं। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य से राजनीतिक विपक्ष को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

हद्द हो गई योगी जी, अब Toilet के टाइल्‍स का भी भगवाकरण

घटना के बाद बीजेपी महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, "हम शर्मिंदा हैं! शायद प्रजातंत्र भी शर्मिंदा है! डीजी के पूर्ण प्रयास के बाद भी आखिर पुरुलिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की लाश सुबह टॉवर पर लटकी हुई मिली है!

त्रिलोचन महतो के शव पर एक पोस्टर चिपका था। जिसपर लिखा था कि बीजेपी का साथ देने का यही नतीजा होगा। इस घटना पर अमित शाह ने भी दुख जताया था। उन्होंने कहा टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी हिंसा के मामले में कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा से आगे निकल गई।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में साहा की जगह कार्तिक को मिल सकता है मौका

इस मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी

है । आयोग ने चार हफ्तों में इस घटना पर पूरी रिपोर्ट देने का कहा है।

Similar News