गोलीबारी में शहीद राम प्रवेश यादव पंचतत्व में विलीन, 7 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में गोलीबारी में शहीद हुए सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) के हवलदार राम प्रवेश यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। हवलदार राम प्रवेश यादव का शव सेना के विशेष वाहन से शनिवार (23 सितंबर) सुबह उनके गांव उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया आया।
बलिया : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में गोलीबारी में शहीद हुए सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) के हवलदार राम प्रवेश यादव शनिवार (23 सितंबर) को पंचतत्व में विलीन हो गए।
हवलदार राम प्रवेश यादव का शव सेना के विशेष वाहन से शनिवार सुबह उनके गांव उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया आया। घर से भारत माता की जय, शहीद राम प्रवेश अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के मध्य विशाल जन समूह के साथ अंतिम यात्रा गांव के पड़ोस चैनपुर गुलौरा ग्राम के शिव स्थान में पहुंची।
शहीद के बेटे ने दी मुखाग्नि
राज्य सरकार के प्रतिनिधि जल संसाधन मंत्री उपेंद्र तिवारी सांसद द्वय रविन्द्र कुशवाहा, हरिनारायण राजभर, विधायक द्वय संजय यादव और धनन्जय कन्नौजिया ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। एसएसबी के सैनिकों ने सलामी दी। पूर्ण राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ शनिवार दोपहर अंत्येष्टि हुई। शहीद के 7 वर्षीय बेटे आयुष ने मुखाग्नि दी।
शहीद के नाम पर स्कूल बनाने की घोषणा
राज्य सरकार के प्रतिनिधि जल संसाधन मंत्री उपेंद्र तिवारी ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद राम प्रवेश की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने, शहीद द्वार बनाने और प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा की।
परिवार को दिया 20 लाख का चेक
राज्य सरकार की तरफ से उनके पिता लाल बचन यादव को 5 लाख और पत्नी को 20 लाख का चेक प्रदान किया। एसएसबी की तरफ से भी 8 लाख का चेक दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी मौजूद रहें।