IPL 2022: BCCI कोरोना कहर के बीच इन शहरों में कराएगा आईपीएल मैच, जानें कब से शुरू होगा टूर्नांमेंट
बीसीसीआई आईपीएल 2022 का आयोजन 10 शहरों में कराने की योजना बना रहा था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने बीसीसीआई की इस योजना पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
IPL 2022: आईपीएल 2022 को आयोजन कराने की तैयारियां करीब पूरी कर ली है। आईपीएल 2022 में शामिल हुई दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद है। इन दोनों के शामिल होने के बाद अब आईपीएल 2022 में 10 टीमें शिरक्त करते हुए नजर आएंगी। लेकिन आईपीएल 2022 का सीजन शुरू होने से पहले ही कोरोना ने पूरे देश में पैर पासरा लिया है। जिसके बाद कोरोना के बीच बीसीसीआई को आईपीएल 2022 का आयोजन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।
बीसीसीआई आईपीएल 2022 का आयोजन 10 शहरों में कराने की योजना बना रहा था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने बीसीसीआई की इस योजना पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। जिसके बाद क्रिकबज की रिपोर्ट की मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च आखिरी सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में कर सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद आईपीएल 2022 का प्लान बी तैयार करने की तैयारी में जुट गया है। बीसीसीआई आईपीएल 2022 का आयोजन बीसीसीआई मुंबई शहर के तीन स्टेडियम में कराने पर विचार कर रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के पास सिर्फ दो विकल्प हैं । बीसीसीआई सभी मैच 10 शहरों में आयोजित कराएं या मुबंई के तीन स्टेइियम(वानखेड़े,डीवाई पाटिल, ब्रेबोर्न) में कराए।
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई पिछले दो सीजनों की तरह यह सीजन यूएई में कराने का कोई विचार नहीं कर रहा है। बीसीसीआई पूरी संभव कोशिश कर रहा है आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में कराया जा सके। हालांकि बीसीसीआई टूर्नांमेंट की तारीखों को बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हो सकता है बदलाव
आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। इस मेगा ऑक्शन में सभी पुरानी 8 टीमें और 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद मेगा ऑक्शन में शिरक्त करेंगी। लेकिन बीसीसीआई देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद मेगा ऑक्शन के आयोजन की तिथियों में बदलाव कर सकता है।