हेलीकॉप्टर खरीद में रमन के खिलाफ जांच करवाएं मोदी, वर्ना देंगे धरना

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने बुधवार को मांग करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम रमन सिंह के खिलाफ जांच शुरू करनी चाहिए, जिनकी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टर की खरीद में साल 2008 में एक बिचौलिये को भुगतान किया।

Update:2017-08-02 20:46 IST
हेलीकॉप्टर खरीद में रमन सिंह के खिलाफ जांच करवाएं मोदी, वर्ना देंगे धरना

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने बुधवार को मांग करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम रमन सिंह के खिलाफ जांच शुरू करनी चाहिए, जिनकी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टर की खरीद में साल 2008 में एक बिचौलिये को भुगतान किया।

अजीत जोगी ने पनामा दस्तावेज मामलों में कथित तौर पर रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के विदेशी बैंक खातों से जुड़े मामले में कार्रवाई करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें .... किसान आंदोलन से रमन सरकार पर भी दबाव, उठाने लगे हैं अपने हक की आवाज

जोगी ने कहा कि यदि 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक जांच नहीं शुरू की गई, तो वह हजारों लोगों के साथ दिल्ली में जंतर मंतर पर उपवास शुरू करेंगे।

जोगी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजू जनता दल (बीजद) सांसद बिजयंत पांडा की कंपनी को साल 2007-2008 के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में अनियमितता बरती गई, जिस वक्त पी.चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। उन्होंने इसकी जांच की मांग की।

--आईएएनएस

Similar News