सुषमा स्वराज की मदद से भारत वापस आईं अमीना बेगम, सऊदी में हुआ कुछ ऐसा...

Update:2018-06-08 10:23 IST

नई दिल्ली: हैदराबाद की अमीना बेगम को सऊदी अरब से वापस ले आया गया है। अमीना को झूठ बोलकर सऊदी ले जाया गया था। हाल ही दिए अपने एक बयान में अमीना ने कहा कि पहले तो उन्हें सिर्फ तीन बच्चों का ध्यान रखने के लिए वहां ले जाया गया था, लेकिन बाद में उनके साथ नौकरों जैसा बर्ताव किया गया।



ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 109 हुई

अमीना ने बताया कि बाद में उनसे जबरन तीन घरों में नौकर जैसे काम कराया गया। यही नहीं, उनके मालिक भी उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे। ऐसी स्थिति में उनके परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी स्थिति के बारे में बताया, जिसके बाद भारतीय दूतावास ने उनकी मदद की और वो भारत आ गई।

Similar News