BJP अध्यक्ष अमित शाह ने किया 'पंच परमेश्वर' सम्मेलन को संबोधित, AAP सरकार पर बोला हमला

Update:2017-03-25 12:30 IST

दिल्ली : शनिवार ( 25 मार्च ) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे हैं। इसे 'पंच परमेश्वर' सम्मलेन का नाम दिया गया है। नगर निगम चुनाव का बिगुल फूंकते हुए शाह ने कहा कि एमसीडी चुनावों में इस बार बीजेपी दिल्ली की हार का बदला लेगी। सम्मलेन में हर बूथ से करीब 5 कार्यकर्ता बुलाए गए थे। 13 हजार बूथ होने के चलते वहां करीब 65 हजार कार्यकर्ता जुटे हैं।

ये भी पढ़ें ... CM योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा जारी

क्या बोले अमित शाह?

-मंच से संबोधित करते वक़्त अमित शाह ने कहा कि चुनाव जीतने का सबसे महत्वपूर्ण काम और कारण बूथ पर लड़ता बीजेपी कार्यकर्ता है।

-संबोधन के दौरान आप सरकार पर वार करते हुए शाह बोले कि जितना भ्रष्टाचार इतने कम समय में आप सरकार ने किया है और किसी ने नहीं किया।

-शाह बोले,'जब चुनाव का वक़्त आता है तो केजरीवाल जी वादों की झड़ी लगा देते हैं लेकिन उसके बाद उनको दिल्ली वाले ढूंढते हैं।

महिलाओं के लिए तीन पेज के किए थे वादे-अमित शाह

अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जीत के बाद आप सरकार ने महिलाओं के लिए तीन पेज के वादे किए थे।उनमे से एक भी पूरा नहीं कर पाए।

आगे की स्लाइड मे पढ़ें और क्या बोले शाह...

बीजेपी वाले जो बोलते हैं वो करते हैं- अमित शाह

-शाह ने कहा कि अबतक आप सरकार ने अपने ज़्यादातर वादे पूरे नहीं किए है। मगर बीजेपी वाले जो कहते हैं वो करते हैं ।

-शाह ने बताया कि ये चुनाव अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव मे आप पार्टी को उखाड़ फेकने की नींव डालने वाला है ।

Similar News