अयोध्या राम मंदिर : धर्मादेश महासम्मेलन में संतों का ऐलान, मंदिर अभी बनाएंगे
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा लगातार गरमाता ही जा रहा है। इस बीच राम मंदिर को लेकर संत समाज का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दिसंबर में ही राम मंदिर का काम शुरू करा दिए जाएगा।
ये बात मंच से बकायदा संत समाज की तरफ से ऐलान करते हुए कही गई है। बताया जा रहा है कि ये निर्णय शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम में धर्मादेश संत महासम्मेलन में जुटे 1000 से ज्यादा संतों के बीच में लिया गया है। रविवार को राम मंदिर पर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा।
धर्मादेश संमहासम्मेलन नाम से 125 संप्रदायों की इस दो दिवसीय बैठक में राम मंदिर न्यास के मेम्बर रामविलास वेदांती ने कहा कि आपसी रजामंदी से दिसंबर से अयोध्या में विशाल राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। यदि मुस्लिम चाहें तो लखनऊ या कहीं और मस्जिद का निर्माण करा सकते हैं।
लेकिन, वह खुदा की मस्जिद होगी, बाबरी मस्जिद नहीं। विश्व हिंदूपरिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने वेदांती के प्रस्ताव पर अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार संसद के शीत सत्र में कानून लाकर मंदिर निर्माण के लिए रास्ता खोले तो ज्यादा बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें...अब राम मंदिर पर बाबा रामदेव ने दिया ये बड़ा बयान कहा….
ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा-राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता सकते
ये भी पढ़ें...अयोध्या में राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे: राकेश सिन्हा