केरल में शाह, कहा- BJP-RSS वर्कर्स की हत्या के पीछे CM जिम्मेदार
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को केरल के पेयन्नूर में जन रक्षा यात्रा को संबोधित करते हुए राज्य की सीपीएम सरकार और सीएम पी. विजयन पर जोरदार हमला बोला।
तिरुवनन्तपुरम: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार (03 अक्टूबर) को केरल के पेयन्नूर में जनरक्षा यात्रा को संबोधित करते हुए राज्य की सीपीएम सरकार और सीएम पी. विजयन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक केरल में 120 से ज्यादा बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। केरल के सीएम विजयन इसके लिए सीधे जिम्मेदार हैं।
लेफ्ट पार्टियों ने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में काफी वक्त तक शासन किया और अब वहां के हालात देखे जा सकते हैं। शाह ने कहा कि अब शांतिप्रिय केरल भी हिंसक हो गया है। शाह ने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या पर देश में फैले हुए ह्यूमन राइट्स चैंपियन क्यों चुप हैं?
शाह ने कहा कि जब-जब केरल में कम्युनिस्ट गठबंधन की सरकार आती है, तब-तब यहां बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 13 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में हम सत्याग्रह के रूप में ये जनरक्षा यात्रा लेकर चलें है। उन्होंने कहा कि जनरक्षा यात्रा केवल केरल के कार्यकर्ताओं की नहीं, देश के 11 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं की यात्रा है। शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और पार्टी इस लड़ाई को जीतकर दिखाएगी।
उन्होंने केरल के सीएम विजयन पर भी सीधा हमला बोला और कहा कि वे जितना भी हिंसा फैलाएंगे, राज्य में उतना ही कमल खिलेगा। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी को आत्ममंथन की सलाह दी। बता दें कि 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जनरक्षा यात्रा केरल के विभिन्न जगहों तक जाएगी।
�