RBI गवर्नर को कोलकाता एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, धक्का-मुक्की भी की
कोलकाता: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर उर्जित पटेल को कोलकाता एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। ये लोग नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी का विरोध कर रहे थे। हालांकि ममता बनर्जी और उर्जित पटेल के बीच मुलाकात भी हुई। ममता ने सरकार पर आरबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
तृणमूल कांग्रेस के मंत्री-विधायक धरने पर बैठे
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी राजधानी स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना दिया। ये लोग राज्य में नए नोटों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने का विरोध कर रहे हैं। यह धरना ऐसे समय दिया जा रहा था जब देश के आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल भवन के अंदर बैंक के प्रबंधन बोर्ड की बैठक ले रहे थे।
माकपा कार्यकर्ताओं ने भी किया विरोध
इसी दौरान पार्टी के तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित कई समर्थकों ने यहां रिजर्व बैंक के गेट पर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। तृणमूल कांग्रेस के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी उर्जित पटेल और नोटबंदी का विरोध किया।