नई दिल्ली: शेयर बाजार के इतिहास रचने का दौरा जारी है। मंगलवार (23 जनवरी) को दोनों संवेदी सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर नई उंचाईयों को छुआ। 50 शेयरों वाले निफ्टी ने जहां पहली बार 11,000 का आंकड़ा पार किया वहीं, 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने भी 36,000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया। बता दें, कि आज सेंसेक्स 35,868 पर खुला था। लेकिन धीरे-धीरे मजबूत होता गया और 36,004 के नए शिखर तक पहुंच गया।
इन शेयरों में रही मजबूती, ये टूटे
बता दें, कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। इस दौरान बढ़त हासिल करने वाले अन्य शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस हैं। इनके अलावा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, यस बैंक, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों ने भी मजबूती हासिल की। जबकि, टाटा मोटर्स, जुबिलंट फूड और एशियन पेंट्स के शेयर टूटे।