चाबहार में भारत के साथ ठगी, ईरान ने पाक-चीन को दे डाला ऑफर !

Update:2018-03-13 19:05 IST

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को किनारे लगाने के के लिए जिस चाबहार योजना को विकसित किया। अब खबर मिल रही है कि ईरान पाकिस्तान और चीन को भी उसमें शामिल करने का मन बना रहा है। पाक मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री ने दोनों देशों को यह प्रस्ताव दिया है।

'डॉन' अखबार की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने पाक और चीन को चाबहार सीपोर्ट प्रॉजेक्ट में शामिल होने का न्योता दिया है।

ये भी देखें : ईरानी राष्ट्रपति रूहानी भारत आए, PM मोदी से चाबहार, तेल क्षेत्र पर करेंगे बात

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान ने कहा है कि चाबहार से ग्वादर पोर्ट के बीच लिंक के विकास के लिए पाकिस्तान आगे आए।

इस समय जरीफ पाकिस्तान के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। जरीफ ने इस्लामाबाद में इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज में एक लेक्चर के दौरान कहा, हमने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में शामिल होने की बात कही है। इसके साथ ही हमने पाकिस्तान और चीन को भी चाबहार में शामिल होने का ऑफर दिया है।

चाबहार की फसल भारत ने बोई

दक्षिण-पूर्व ईरान में भारत द्वारा चाबहार पोर्ट को विकसित किया जा रहा है। जिसके फर्स्ट फेज का उद्घाटन दिसंबर 2017 में हुआ था। इस पोर्ट के निर्माण से भारत बिना पाकिस्तान की सीमा को पार किए अफगानिस्तान और मध्य-एशिया के देशों तक पहुंच सकता है। इसके निर्माण के बाद इस इलाके में पाकिस्तान पूरी तरह से दरकिनार हो जाएगा। परिवहन खर्च भी कम हो जाएगा और समय भी बचेगा।

 

Tags:    

Similar News