हाय रे शिवराज 'राज': बैल नहीं खरीद सका किसान तो बेटियों को हल की जगह जोता
भोपाल: एक तरफ तो केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी।
मध्यप्रदेश के एक किसान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह अपनी बेटियों का इस्तेमाल कर खेत जोत रहा है। इस मामले पर प्रशासन की अब नजर पड़ी है। वहां के डीपीआरओ आशीष शर्मा ने बताया कि 'उन्होंने किसान से बात की है। कहा है कि वह ऐसा ना करें।' आशीष शर्मा ने बताया कि किसान को हरसंभव मदद देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
बैल खरीदने के नहीं थे पैसे
इस मामले पर और अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बताया जाता है यह किसान परिवार के साथ सिरोह में रहता है। किसान का नाम सरदार बरेला है। सरदार बरेला ने बताया, कि 'उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह बैल खरीद सके। इस पर उसने मक्का की फसल के लिए बेटियों से खेत जुतवाया।'
शिवराज की हुई थी तीखी आलोचना
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले महीने किसान आंदोलन के दौरान काफी हंगामा हुआ था। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में पुलिस की गोली से कुछ किसानों की जान भी चली गई थी। इसके बाद राज्य के सीएम शिवराज चौहान की तीखी आलोचना हुई थी। जिसके ठीक बाद शिवराज सिंह चौहान अनशन पर बैठे थे।