सूरत: एक डाइंग मिल में एक स्लैब गिरने से सूरत में 35 मजदूर घायल हो गए। यही नहीं, यहां आग भी लग गई। आग लगने की वजह फैक्ट्री में ऑइल पाइप से लीकेज बताई जा रही है। वहीं, इस हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: पटना: LPG गैस सिलंडर के गोदाम में लगी आग
�