कांग्रेस के लिए लकी RaGa, '2जी' के बाद अब 'आदर्श' मामले में राहत
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं । गुजरात चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद 2जी घोटाले पर सीबीआई
मुंबई: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं । गुजरात चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद 2जी घोटाले पर सीबीआई अदालत के पक्ष में आए फैसले, और अब मुंबई के हाईप्रोफाइल आदर्श सोसाइटी मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अशोक चव्हाण पर गर्वनर सी. विद्यासागर द्वारा मुकदमा चलाने के आदेश को रद्द कर दिया है।
BJP की मदद से चुनाव जीते थे चौधरी, आज पार्टी का विलय सपा में किया
- यह 31 मंजिला इमारत युद्ध में मारे गए सैनिकों की विधवाओं और भारतीय रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बनाई गई थी।
- सोसायटी बनने के कुछ सालों बाद एक आरटीआई से यह खुलासा हुआ कि तमाम नियमों को ताक पर रख सोसायटी के फ्लैट ब्यूरोक्रैट्स, राजनेताओं और सेना के अफसरों को बेहद कम दामों में बेचे गए।
- इस घोटाले का पर्दाफाश 2010 में हुआ। इस मामले में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम अशोक चव्हाण को इस्तीफा देना पड़ा था।
- इनके अलावा दो पूर्व शहरी विकास मंत्री राजेश तोपे और सुनील ततकारे और 12 ब्यूरोक्रैट्स के नाम रिपोर्ट में गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर शामिल किया गया।