जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सोमवार को एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए4 आतंकियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे पहले 28 मार्च को बड़गाम के चदूरा में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मारा गया था।
बताया जा रहा है कि आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे। केरन सेक्टर एलओसी के बेहद करीब है। पिछले हफ्ते भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें लगातार की गई थी। लगातार दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से करीब चार बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया है।